स्पोर्ट्स स्कूल में अराजकता: निष्कासित कराने के शक में छात्रों ने शिक्षक को पीटा, सात गिरफ्तार
मोतीलाल नेहरू खेलकूद विद्यालय राई में एक छात्र को सस्पेंड किए जाने के शक में 12वीं के छात्रों ने डंडे, फट्टे और थप्पड़-घुसों से टीचर को पीट दिया। हमले में भूगोल शिक्षक बुरी तरह से चोटिल हो गए। शिक्षक के शोर मचाने पर छात्र उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। शिक्षक को सामान्य अस्पताल में उपचार दिलवाया गया। उन्होंने मामले की शिकायत राई थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं स्कूल प्रबंधन भी मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कह रहा है। एमएनएसएस राई के भूगोल शिक्षक प्रमोद कुमार राय ने राजीव गांधी एजुकेशन सिटी चौकी पुलिस को बताया कि वह स्कूल में 2007 से भूगोल शिक्षक है। वह शनिवार देर शाम को पौने आठ बजे एकेडमिक ब्लॉक में ड्यूटी मास्टर के रूप में तैनात थे। इसी दौरान 12वीं कक्षा के 10-12 छात्र डंडे व फट्टी लेकर वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने डंडों व फट्टी के साथ ही थप्पड़ व घुसों से हमला किया और उसे घायल कर दिया।
उसके शोर मचाने पर आरोपी यह कहते हुए निकल गए कि इस बार तो छोड़ रहे हैं, लेकिन आगे जान से मार देंगे। हमले में घायल शिक्षक ने घटना से स्कूल प्रशासन को अवगत करवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। राई थाना की राजीव गांधी एजुकेशन सिटी चौकी पुलिस ने 8 नामजद समेत 12 विद्यार्थियों के खिलाफ भादसं की धारा 148, 149, 323, 324 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजीव गांधी एजुकेशन सिटी चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार छात्रों में दिलबाग, अरुण, हिमांशु, अभिषेक, शुभम, कृष्ण व धीरज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
अनुशासन तोड़ने वालों पर सख्ती बरतते हैं भूगोल शिक्षक
स्कूल की तरफ से की जाएगी अनुशासनात्मक कार्रवाई
स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित कपूर ने बताया कि एमएनएसएस राई की पहचान ही अनुशासन रहा है। अनुशासन तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर शिक्षक ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले में ठोस कार्रवाई करेगी।
एमएनएसएस, राई के भूगोल शिक्षक ने आठ नामजद समेत 12 छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी सात छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
- कुलदीप सिंह, चौकी प्रभारी, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी राई